अपराधों पर अंकुश लगाने सिंगरौली पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी




समंस, जमानती, गिरफ्तारी वारंट कराए गए तामील, कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन कर रहे ७९ व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार अवैध शराब माफियाओं, गुण्डा-बदमाशो आदि पर कार्यवाही जारी है, साथ ही  अवैध गतिविधिया संचालित करने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी अभियान स्तर पर की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुार मंगलवार को मप्र शासन के आदेशानुसार स्थाई वारंटीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत सिंगरौली पुलिस द्वारा शहर व देहात के क्षेत्र में विभिन्न अपराधो के वारंटीयो पर सख्ती बरतते हुए कुल ⭕समंस वारंट- 36, जमानती वारंट- 41,⭕गिरफ्तारी वारंट- 14 तामील कराये गये । वहीं सरई थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर हार जीत का दांव  लगाते हुए 2 प्रकरण  पंजीबद्ध दिये गये जिसमें 5 आरोपी 1120रूपये नगदी एवं ताश के 52 पत्ते सहित गिरफ्तार किये गये। इसके साथ ही उप्र से उपार्जन केंद्र पर बेचने हेतु लाये गए एक ट्रक धान को थाना जियावन पुलिस द्वारा  जप्त कर कार्यवाही की गयी। जिला सिंगरौली के सभी थाना क्षेत्र में मारपीट करने, डराने धमकाने व आतंक फैलाने वाले गुंडा बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 36 प्रकरण दर्ज कर  57 आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पाने हेतु सिंगरौली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन के वाले 79 लोगों पर कार्यवाही की गयी तथा₹ 13800/- वसूले गये। इसके साथ ही समस्त राजपतित्र अधिकारी (पुलिस) एवं थाना/चौकी  प्रभारी अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनता को कोरोना से बचाव हेतु सेनेटाईजर, मास्क, फेसशील्ड, हैण्ड ग्लब्स, हैण्ड वाश, आदि का उपयोग करने एवं अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है।