आजादी के ७५ सालों बाद भी नहीं हुआ विद्युतीकरण



चितरंगी क्षेत्र के खैराड़ गांव के खैरहवा टोला में सरकार के दावों की खुली पोल

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आजादी के बाद से ७५ वर्षों में तमाम सरकारें आयीं गयी परन्तु सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील का एक गांव है खैराड़ जहां के खैरहवा टोला में रहने वाले लगभग पचास घरों में अब तक विद्युत की रोशनी नहीं पहुंची है। कहने को तो केन्द्र की मोदी सरकार विद्युतीकरण के तमाम दावे करती है। प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा विद्युतीकरण के लिए सौभाग्य योजना सहित तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है इसके बावजूद भी अब तक यह इलाका विद्युत की रोशनी से महरूम है। 

चितरंगी विधानसभा ने अपने क्षेत्र से दो बार भाजपा की प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया। अधिकांस समय तक यहां भाजपा व कांग्रेस के विधायक रहे इसके बावजूद यहां एकाध बार पोल तो पहुंचे परन्तु उन पोलों में लाईट आज तक नहीं पहुंची। इस इलाके के लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग पिकअप गाड़ी में सवार होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होने विद्युत की रोशनी आज तक न पहुंचने की शिकायत एडीएम से की। ग्रामीणों का कहना था कि पूरा देश रोशनी की चकाचौंध में सराबोर है इसके बावजूद भी खैरहवा टोला में विद्युतीकरण न होने से यहां आबाद अदिवासी समुदाय को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर एडीएम डी.पी.वर्मन ने तत्काल शिकायत को सज्ञान में लेकर  विद्युत विभाग के ईई ग्रामीण को फोन करके इस संबंध में बात की तथा जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।