मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी महिला बिंग की बैठक हुई संपन्न



महिलाओं के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं : शमा परवीन 

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के महिला बिंग जिला अध्यक्ष शमा परवीन के द्वारा वार्ड क्रमांक 39 में बैठक रखी गयी जिसमें महिलाओं को सशक्तिकरण उनकी हक अधिकार और उनके साथ हो रहे अत्याचार इत्यादि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं , शिक्षा के प्रति जागरूक तथा मजबूती प्रदान करने के लिए नियुक्ति देने हेतु बैठक आयोजित की गयी बैठक में उपस्थित महिलाओं ने कॉलोनी की महत्वपूर्ण समस्याओं जिसमे नाली , सड़क , बिजली इत्यादि बारे में बताया ।

वही पर बैठक दौरान जिला अध्यक्ष शमा परवीन ने कहा कि महिलाओं के साथ अत्याचार हम बर्दाश्त नहीं करेंगे वार्ड की महत्वपूर्ण मूलभूत समस्याओं को सुना गया और वार्ड वासियों को कहा गया कि नगर निगम के संबधित अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया जाएगा और यदि हमारी समस्याओं को नही सुना गया तो वार्ड वासियों को लेकर नगर पालिक निगम सिंगरौली का घेराव किया जायेगा तथा महिला बिंग को मजबूती प्रदान करने हेतु जिलाध्यक्ष शमा परवीन के हाथों नई जिम्मेदारी देकर माल्यापर्ण पहनाकर नियुक्ति पत्र दिया गया । उक्त अवसर पर मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी महिला बिंग जिलाध्यक्ष शमा परवीन , सह सचिव सदरू निशा , सहजादी सिद्दीकी , उपाध्यक्ष शुफिया खान , शहर सचिव सालू खातून इत्यादि वार्ड वासियों की महिलाएं उपस्थित रही ।