करणी सेना ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में शर्दी सितम ढा रही है। जिसके पास घर है कपड़े हैं वह तो किसी तरह अपना बचाव ठण्डी से कर ले रहा है परन्तु एक वर्ग ऐसा भी है जिसके पास न छत है और न कपड़े। दूर दराज से जिला मुख्यालय में आये ऐसे लोग जो घर नहीं जा पाये वह भीषण ठण्ड में सड़कों के किनारे दुबके देखे जा सकते हैं। ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आयी करणी सेना। करणी सेना ने रात में सड़कों पर निकलकर जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया। 

शनिवार रात करणी सेना ने विन्ध्यनगर चूल्हा गेट से अपना अभियान प्रारंभ किया जो विन्ध्यनगर चौराहा होते हुये मस्जिद चोराहा बस स्टैण्ड वैढ़न, जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर, कलेक्ट्रेट के सामने, माजन मोड़, नवानगर और निगाही तक चला। अभियान के दौरान सड़को पर दिखे जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान करणी सेना द्वारा लगभे डेढ़ दर्जन कंबलों का वितरण किया गय। संगठन के पदाधिकारियों ने समाजसेवियों से अनुरोध किया है कि जिनके पास कपड़े नहीं उन जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाये तथा जहां जरूरतमंदों तक मदद न पहुंच पा रही हो तो करणी सेना के आफिस में आकर संपर्क करें। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगाातर जारी रहेगा।