ग्राम पंचायत पड़री रिहायशी इलाके में घूसा मगरमच्छ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर सोन नदी में छोड़ा
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़री के रिहायशी इलाके में आज मगरमच्छ घुस गया जिससे यहां के रहवासियों में दहशत का माहौल कायम हो गया। मगरमच्छ घुसने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की टीम को दी गई जानकारी मिलते ही रामसजीवन जायसवाल वन परिक्षेत्राधिकारी कर्थुआ एवं डीके रत्नाकर एवं विनय तिवारी बीट गार्ड धानी के साथ कई बनकर्मी मौकै पर पहुंच कर सोन घड़ियाल अभयारण्य सीधी के अधिकारियों को सूचित किया दोनों टीम पहुंच सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर मगरमच्छ को पड़री रिहायशी इलाके से जिवित पकड़कर बर्दी सोन नदी में छोड़ दिए इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।