कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा आरोप, नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से की गई थी लॉबिंग



चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल में नवजोत सिद्धू को मंत्रिमंडल में शामिल करने की सिफारिश पाकिस्तान से आई थी. उन्होंने कहा कि सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए इमरान खान के करीबियों ने लॉबिंग की थी. उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका को भी अवगत करवाया था.कैप्टन के इस बयान से पंजाब की सियासत में खासा उबाल आ गया है. अमरिंदर सिंह के बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि वे भी कैप्टन के बारे में बड़ा खुलासा करने वाले हैं. गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह ने इसी रविवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपनी नवगठित पार्टी- पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसके बाद कहा मीडिया से बातचीत में कहा था कि करीब पांच साल पहले जब सिद्धू को कांग्रेस में शामिल करने की बात चल रही थी तो उन्होंने सोनिया गांधी को इससे रोका था.कैप्टन ने कहा, 'मैंने पहले ही दिन यह कहा था कि सिद्धू में दिमाग नाम की चीज ही नहीं है.Ó जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले हैं, तो उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि हम सिद्धू को जीतने नहीं देंगे, क्योंकि वह पूर्णत: अक्षम आदमी है.Ó