नवजीवन रहवासी एवं युवा टीम द्वारा मकर संक्रांति पर स्लम बस्तियों में वितरित की गयी खिचड़ी व मिठाई



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। नवजीवन रहवासी कल्याण समिति नवजीवन बिहार एवं युवा टीम सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति लगातार ९वें वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर नवजीवन रहवासी एवं युवा सदस्यों द्वारा स्वयं खिचड़ी बनाकर  तेलगवां के स्लम बस्ती में  खिचड़ी एवं मिठाई, बिस्कुट वगैरह का वितरण किया गया।  आज खिचड़ी त्यौहार के अवसर पर खिचड़ी लेने वाले महिलाये - पुरुष एवं बच्चों ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंतजार करते देखे गये और खिचड़ी, मिठाई बिस्कुट लेने वाले बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखी। इस दौरान समाजसेवी बृजेश पाण्डेय, एसएन बंसल और एसडी गर्ग का सराहनीय योगदान रहा । मौके पर नवजीवन रहवासी कल्याण समिति सचिव एसडी गर्ग, बृजेश पाण्डेय, एसएन बंसल,एम श्रीनिवास, शाहनवाज, विद्या वैश्य, शिवशांति, जमुना सोनी, कन्हैया इत्यादि अन्य युवा सदस्य उपस्थित रहे ।