हिंडालको महान महिला मंडल ने सी.एस.आर.टीम के साथ वनांचल के जरूरत मंद बच्चो को बांटे गर्म कपड़े



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कड़कड़ाती ठंड में जहां लोग सुबह सुबह बिस्तर से उठने के लिए कई बार सोचते हैं, वही हड्डी कंपाने वाली ठंड की मार से पूरा उत्तर भारत प्रभावित है,देश प्रदेश में आज भी कई ऐसे परिवार हैं जिनके पास ठंड से लड़ने के लिये गर्म कपड़े य कम्बल ख़रीद पाने की क्षमता तक नही हैं ऐसे में उनके बारे में सोचा हिंडालको महान की महिला मण्डल ने ,हिंडालको महान की महिला मंडल टीम जय श्री सोमानी के दिशानिर्देशन व सोमा मुखर्जी के मार्गदर्शन में सामाजिक कार्यो के प्रति सदैव तत्पर रहती है ,वही हिंडालको महान की सी.एस.आर.टीम भी महिला मण्डल टीम के साथ निगमित सामाजिक दायित्य के तहत अनवरत सामाजिक सेवा के लिये कार्य कर रही है ,हिंडालको महान की महान महिला मण्डल टीम ने वनांचलों में रहने वाले गरीब बच्चो को गर्म कपड़े देने का इरादा किया और ठंड में ही निकल पड़ी ऐसे जरुरतमंद बच्चो के पास जिन्हें स्कूल आने के लिए गर्म कपड़े भी नशीब नहीं है,कपकपाती ठंड के बीच गर्म कपड़े जीवन देने की तरह है । महान महिला मण्डल की 6 सदस्य  सज़हर और बघबुड़वा गांव में ऐसे बच्चो के बीच पहुची ,जिनके घर के आर्थिक हालात ठीक नही, उनके लिये ठंड में आशा बनकर आयी इस टीम के गर्म कपड़े के दान से कड़कड़ाती ठंड में गर्म कपड़े पाकर बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे,इस दौरान महान महिला की टीम ने महसूस किया कि पहाड़ी क्षेत्रों में जबरदस्त ठंड की हवाओ का बहाव  रहता है और इन बच्चो को इन बच्चों को इन कपड़ो की नितांत जरूरत थी ,वही कार्यक्रम में महान महिला मण्डल अध्यक्षा जय श्री सोमानी ने बच्चो को मन लगा के पढ़ने के लिए प्रेरित किया ,वही महान महिला मण्डल की उपाध्यक्षा सोमा मुखर्जी ने बच्चो को बताया कि कोरोना अभी गया नही है और इसके लिए साफ सफाई पर पूरा ध्यान रखे और मास्क के बिना कही न निकले, वही महान महिला मंडल सदस्य इस्तर बाग ने कहा कि शिक्षा जीवन की असल पूजी है इसलिए मन लगाकर पढ़े,बच्चो के संबोधन पश्चात हिंडालको महान महिला मण्डल की सदस्य,चैताली सरकार,महुआ मित्रा,तनु अरोरा के साथ 250 बच्चो को गर्म कपड़ों के साथ साथ मास्क ,चॉकलेट,बिस्केट का भी वितरण किया,वही कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंडालको महान के सी.एस.आर.विभाग से विभाग प्रमुख यशवन्त कुमार  व उनकी टीम के सदस्य धीरेन्द्र तिवारी,बीरेंद्र पाण्डेय ,सरेहन व शीतल श्रीवास्तव मौजूद रहे ।