हिंडालको महान ने धौड़र,भलुगढ़ और जोबगढ़ के जरूरत मंद लोगो को बांटे कंबल




काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। हड्डी कंपाने वाली ठंड की मार से पूरा उत्तर भारत प्रभावित है,ऐसे आज भी कई ऐसे परिवार हैं जिनके पास गर्म कपड़े य कम्बल ख़रीदपाने की क्षमता तक नही हैं ऐसे में उनके बारे में,हिंडालको महान की सी.एस. आर. टीम ने रतन सोमानी के दिशानिर्देशन व मानव संसाधनप्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन व सी.एस. आर.प्रमुख यशवन्त कुमार के नेतृत्व में सामाजिक कार्यो के प्रति सदैव तत्पर रहता है ,वही हिंडालको महान की सी. एस. आर. टीम  ने निगमित सामाजिक दायित्य के तहत  ठण्ड के ख़िलाफ़ लोगो को राहत देने के लिये 15 गांवो में अब तककंबल वितरण का कार्य किया जा चुका है उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये ,ग्राम धौड़र ,ग्राम भलुगढ़ व जोबगढ़ में कम्बल वितरण किया गया ,ठंड में कम्बल जीवन रक्षक कवच का काम करती है,सी.एस. आर. प्रमुख यसवंत कुमार ने लोगो को संबोधित करते हुये बताया कि कोरोना अभी गया नही और इसकेलिए साफ सफाई पर पूरा ध्यान रखे और मास्क के बिना कही न निकले मन लगाकर पढ़े । वही कार्यक्रम को सफल बनाने में तीनो ग्राम पंचायत के प्रधान व हिंडालको महान के सी.एस.आर.विभाग से  धीरेन्द्र तिवारी,बीरेंद्र पाण्डेय ,सरेहन लाल शाह,बेनी प्रसाद वैश्य ,अरविंद वैश्य ,मौजूदरहे ।