युवती का अपहरण कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को चोपन पुलिस ने किया गिरफ्तार



काल चिंतन संवाददाता

चोपन,सोनभद्र।  दिनांक 17.10.2021 को थाना चोपन पर मु0अ0सं0 277/2021 धारा 363, 366 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसके सम्बंध में अपह्ता की बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना चोपन, स्वाट/सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर विशेष निर्देश दिये गये थे । उक्त अभियोग के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग का सफल अनावरण करते हुए युवती का अपहरण कर हत्या करते हुए शव को छिपाने की घटना कारित करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण 01. संतोष यादव उर्फ राजा यादव पुत्र भूपेन्द्र यादव निवासी सिन्दुरिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र 02. कन्हैया यादव पुत्र रामनिवास यादव, निवासी सिन्दुरिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तगण की निशानदेही पर मृतका का शव तथा उसके कपड़े आदि रास पहाड़ी ग्राम वर्दिया से किया गया । पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मृतका अभियुक्त संतोष उर्फ राजा यादव से शादी के लिये दबाव बना रही थी जिसपर अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 15.10.2021 को अपह्रता को मोटरसाइकिल पर बिठा कर वर्दिया पहाड़ी ले जाया गया जहां उसका गला कसकर एवं पत्थर से सिर कूंच कर हत्या कर दिया गया । उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा मृतका का मोबाइल फोन, चप्पल कपड़े आदि की भी बरामदगी की गयी तथा अभियोग उपरोक्त में धारा 364, 302, 201, 34 भादवि की वृद्धि की गयी ।कार्यवाही में  किरन कुमार सिंह,  प्रभारी निरीक्षक चोपन, जनपद सोनभद्र, निरीक्षक श्री साजिद सिद्दीकी, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र,  व0उ0नि0 कृष्णावतार सिंह, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र,. उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी, प्रभारी स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र, उ0नि0 सरोजमा सिंह, प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र,  हे0का0 रामाश्रय यादव, का अर्पित मिश्रा, म0का0 जोहरा बेगम थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, हे0का0 जगदीश मौर्य, हे0का0 अतुल सिंह, आरक्षी हरिकेश यादव, आरक्षी रितेश कुमार सिंह एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का अमर सिंह स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र, आरक्षी प्रकाश सिंह, आरक्षी सौरव राय, आरक्षी अमित कुमार सिंह, आरक्षी दिलीप कुमार कश्यप सर्विलांस टीम, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।