शरीर पर एक बार में 85 चम्मच किए बैलेंस



ईरान के व्यक्ति का गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में नाम दर्ज


तेहरान। एक व्यक्ति ने अपने शरीर पर एक बार में 85 चम्मच बैलेंस करने का कारनामा कर दिखाया। इस अजीबोगरीब कारनामे ने गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान के एकेराज के 50 वर्षीय अबोलफजल साबर मोख्तारी ने यह कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही अपने शरीर पर चम्मचों को संतुलित करते रहे हैं।

गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स से बात करते हुए मोख्तारी ने कहा कि जब मैं बच्चा था तब मुझे एक दिन अचानक अपने इस अनोखे टैलेंट के बार में पता चला। उन्होंने कहा कि सालों की मेहनत और अभ्यास के बाद मैं अपने टैलेंट को निखार पाया और इसे विकसित करते यहां तक पहुंच पाया जहां आज मैं हूं। मोख्तारी ने कहा कि अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे वह अपने शरीर पर बैलेंस न कर सकें। उन्होंने इसे और ज्यादा स्पष्ट करते हुए बताया कि हर वह चीज जिसकी सतह है, उसे मैं अपने शरीर से चिपका सकता हूं, जैसे प्लास्टिक, कांच, फल, पत्थर, लकड़ी और यहां तक कि किसी इंसान को भी।

उन्होंने कहा कि जब तक मैं किसी चीज को छू सकता हूं और महसूस कर सकता हूं, मैं इस एनर्जी को उसमें ट्रांसफर कर सकता हूं। मैं अपनी शरीर से छूने वाली किसी भी चीज पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करने की कोशिश करता हूं और इस तरह ये हो जाता है। उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी अपने शरीर से चिपकाने की कोशिश करता हूं उस पर फोकस करता हूं जिससे एनर्जी का ट्रांसफर होता है और वह चीज मेरे शरीर में चिपक जाती है। उन्होंने पिछली गर्मियों में भी यह रेकॉर्ड तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन मौसम ने उनका साथ नहीं दिया। रेकॉर्ड के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों के अनुसार चम्मचों को एक एक निश्चित समय तक शरीर पर बैलेंस रहना चाहिए।

मोख्तारी ने कहा कि गर्मी और पसीने के कारण 80वें अंक तक पहुंचते ही मेरे शरीर से कुछ चम्मच फिसल गए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें तीन बार प्रयास करना पड़ा। शरीर पर सबसे ज्यादा चम्मच बैलेंस करने का पिछला रेकॉर्ड स्पेन के मार्कोस रुइज़ सेबलोस के पास था, जिन्होंने अपने शरीर पर 64 चम्मचों को बैलेंस किया था।अपने इस अद्भुत टैलेंट के बावजूद मोख्तारी को गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।