मायाराम महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वा गणतंत्र दिवस




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली मायाराम महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया इस अवसर पर स्वर्गीय बैस मायाराम शिक्षा समिति के संस्थापक ,मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा 80 के विधायक रामलल्लू बैस उपस्थित रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बद्री नारायण बैस की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सचिव पी. एन. बैस,शासकीय उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय देवरी दाड के प्राचार्य आर.पी .एस दुबे  उपस्थित रहे ।  

राष्ट्रगान और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री  वैश्य ने देश के शहीदों और उनके बलिदानों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि आर पी एस दुबे ने भी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला।प्रो. जतिंदर कौर (साहित्यिक सांस्कृतिक प्रभारी)ने इस अवसर पर कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। प्रभारी प्राचार्य एस के दुबे ने  देश के नौजवानों को शहीदों से कुछ सीख लेने की प्रेरणा दी । प्रो.रमेश प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन किया।प्रवेश प्रभारी प्रो. विक्रांत सिंह और सहा. प्रवेश प्रभारी प्रो.बृजेश बैंस सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। और अंत में महाविद्यालय के शैक्षणिक सत्र  में जिन विद्यार्थियों ने गतिविधियों में भाग लिया था जैसे निबंध,रंगोली,दिया मेकिंग प्रतियोगिता उन सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार दे कर पुरस्कृत किया गया।कोविड के नियमों का पालन करते हुए समस्त कार्यक्रम संपन्न हुए।