ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली शहर के अग्रणी सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी जम्मू बेग उपस्थित रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती वहीदा अख्तर, एंडलीब मिर्जा की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुई।  तत्पश्चात मुख्य अतिथि जम्मू बैग द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी एवं राष्ट्रीय गान हुआ । तत्पश्चात उन्होंने अपने उद्बोधन में भारत की स्वतंत्रता और गणतंत्र पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की आजादी को प्राप्त करने के लिए कितने लोगों ने अपनी कुर्बानी दी तब जाकर हमारा देश स्वतंत्र है आगे उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।कार्यक्रम में सभी शिक्षकों द्वारा भाषण एवं देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया जो कि बड़ा ही मनमोहक था। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका गण सहित स्कूल के स्टाफ की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।