सिंगरौली। कोरोना कि तीसरी लहर मे भी महामारी सिंगरौली मे कहर बरपा रही है। मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 7 नये मरीजो कि पहचान हुई है इसके साथ ही अब एक्टिव मरीजो कि संख्या बढ़कर 39 हो गयी है। इस दौरान आज दो मरीज स्वस्थ्य भी हुए। राहत कि बात यह हैं कि तीसरी लहर मे सिंगरौली जिले मे अब तक किसी कि मौत नहीं हुई है।
आंकड़ो पर एक नजर
- आज जिले में मिले 7 कोविड पॉजिटिव केस,कुल एक्टिव मरीजों की संख्या
▪️आज स्वस्थ हुए-2,अब तक स्वस्थ हुए *8724* 1
▪️ कुल मौतें- *85* ▪️आज दिनाँक तक कुल पॉजीटिव आँकडे-- *8853*
▪️आज लिये गए सेम्पल-- *675*