काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र ने सोमवार को बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते निगमिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत झिंगुरदा भवन (कर्मचारी मनोरंजनालय) जरूरतमन्द बुजुर्गों, मज़दूरो व महिलाओं में कंबल का वितरण किया गया । इस दौरान चंद्रपुर, खैरवारी बस्ती, कांटा बैरियर, टीनासेट, चटका हरिजन बस्ती, बँरहवा क्षेत्र इत्यादि के कुल 640 लोग लाभान्वित हुए । इस अवसर पर स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), झिंगुरदा श्री गौरव बाजपेयी, प्रबंधक(कार्मिक),श्री विवेक चतुर्वेदी, नोडल अधिकारी(सीएसआर) श्री के पी शर्मा के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र की आँगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका व पार्षद मौजूद रही।