बुधवार को सिंगरौली में मिले कोरोना के 6 नये मामले, 7 हुये स्वस्थ्य एक्टिव मरीजों की संख्या हुयी 38
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। बुधवार को सिंगरौली जिले में कोरोना के ६ नये संक्रमितों की पहचान हुयी। इस दौरान सात मरीज स्वस्थ्य भी हुये। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 43 हो गयी है।
एक नजर आंकड़ों पर
आज जिले में मिले 6 कोविड पॉजिटिव केस,
कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 43
आज स्वस्थ हुए-7,अब तक स्वस्थ हुए 8731
कुल मौतें- 85
आज दिनाँक तक कुल पॉजीटिव आँकडे-- 8859
आज लिये गए सेम्पल-- 743