58 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार




बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप दो लोगों से की गयी जप्त, एक आरोपी को भेजा जेल

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा थाना पुलिस को नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नये साल में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। मोरवा पुलिस ने 01 जनवरी 2022 को देर रात थाना मोरवा निगरानी बदमाश राजाराम बिन्द को 58 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है तथा दो लोगों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जप्त कर एक आरोपी को जेल भेजा गया है। 

मोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली की पुआरी टोला का शातिर डीजल चोर बदमाश राजाराम बिन्द अवैध शराब लेकर बेचने के लिये जा रहा है जो वाहन के इंतजार में खिरवा रोड के किनारे खडा है जिस पर तत्काल थाना प्रभारी मोरवा द्वारा एक टीम रवाना कर राजाराम बिन्द को दो जरीकेन में रखी 58 लीटर हाथ भ_ी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्रमांक 4/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में न्यायालय पेश किया जा रहा है। शातिर बदमाश के खिलाफ डीजल चोरी, गांजा तस्करी शराब तस्करी सहित मारपीट के कुल 15 अपराध दर्ज है आरोपी के खिलाफ न्यायालय से स्थायी वारंट भी जारी है। इसी क्रम में थाना प्रभारी मोरवा द्वारा नशे के खिलाफ कार्यवाही में एक तस्कर से 285 शीशी कोरेक्स उसके बाद पिडताली निवासी एक अन्य महावीर नाई को 160 शीशी कोरेक्स के साथ उसकी नई बुलट मोटर सायकल के साथ पकडा गया था तथा बुलट मोटर सायकल जप्त कर थाने में खडी किया गया तथा न्यायालय के आदेश पर महावीर नाई को जेल भेजा गया।  मोरवा पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि. डी.एन. सिंह, जगदीश प्रजापति, प्रआर संजय सिंह,अरुणेन्द्र पटेल शामिल रहे।