मप्र में हर घंटे मिल रहे 55 नए संक्रमित



भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्पीड कंट्रोल से बाहर हो गई है। 24 घंटे में 1320 नए केस मिले हैं। ठीक सिर्फ 161 ही हुए। यानी हर घंटे में एवरेज 55 लोग पॉजिटिव हो रहे हैं जबकि ठीक हर घंटे सिर्फ सात लोग हो रहे हैं। 17 दिन में छह मौत हो गई है। जनवरी में 800त्न तक संक्रमित बढ़ चुके हैं। इंदौर और भोपाल के बाद ग्वालियर और जबलपुर भी बड़े हॉटस्पॉट बन चुके हैं। ग्वालियर में 24 घंटे में 142 और जबलपुर में 92 नए केस मिले हैं। इंदौर में 584 और भोपाल में 246 लोग पॉजिटिव हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 3633 हो चुके हैं। एक दिन में 1159 एक्टिव मरीज बढ़े हैं। इधर, संक्रमण दर के मामले में उज्जैन सबसे आगे है। यहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 13 प्रतिशत के पार चला गया है।1 जनवरी को प्रदेश में कोरोना के 168 नए केस मिले थे, जो 6 जनवरी को 1320 हो गए।