खनिज विभाग कि बड़ी कार्यवाही: नोढिया में अवैध रूप से भंडारित 41 हजार 500 मीट्रिक टन कोयला जप्त

8 अवैध कोयला संग्रहनकर्ताओ के विरुद्ध हुई कार्यवाही 



  सिंगरौली।  सिंगरौली कलेक्टर आर आर मीणा के निर्देशन में चितरंगी व दुधमनिया राजस्व विभाग व खनिज विभाग सिंगरौली की संयुक्त  टीम ने जिले के नोढिया में अवैध रूप से भंडारित 41 हजार 500 मीट्रिक टन कोयले को जप्त करने की बड़ी कार्यवाही करने के साथ 8 कोयला संग्रहणकर्ताओं के खिलाफ मध्यप्रदेश अवैध (खनन,परिवहन तथा भंडारण का निवारण ) नियम 2006 के तहत कार्यवाही की गई है। 

उक्ताशय की जानकारी में  सिंगरौली खनिज अधिकारी ए के राय ने बताया कि ग्राम पंचायत नोढिया तहसील चितरंगी में भारी मात्रा में अवैध रूप  से कोयला भंडारण की शिकायत मिली जिससे सिंगरौली कलेक्टर श्री मीना को अवगत कराया गया। तत्पश्चात सिंगरौली कलेक्टर श्री मीना के निर्देशन में चितरंगी व दुधमनिया राजस्व टीम व  खनिज विभाग सिंगरौली की टीम ने  नोढिया में अवैध रूप से भंडारित 8 कोयला संग्रहण कर्ताओ के ठिकाने पर एक साथ दबिश दी। जहां जांच में पाया गया कि कोयला संग्रहणकर्ताओ के पास कोयला संग्रहण की अनुमति संबंधी कोई अभिलेख नही है और नाही पर्यावरण एवं प्रदूषण  विभाग संबंधी कोई सम्मति है। खनिज अधिकारी श्री रॉय ने आगे  बताया कि उक्त  कंपनियों द्वारा एनसीएल सिंगरौली से कोयला क्रय कर रेलवे साइडिंग महदेइया के बाहर  एनसीएल की भूमि व निजी भूमियो पर बिना वैधानिक अनुमति कोयले का भंडारण किया जा रहा था है, और पर्यावरण प्रदूषण रोकने किसी तरह के कोई मानक उपाय की व्यवस्था नही थी। जिसके बाद अनाधिकृत रूप से भंडारित 41 हजार 500 मीट्रिक टन कोयले को खनिज विभाग द्वारा जप्त करने की कार्यवाही की गई है। 

 खनिज अधिकारी श्री रॉय के अनुसार गैलेट इस्पात लिमिटेड 4000 मीट्रिक टन कोयला, आर के टी सी मालिक ट्रंसपोर्ट 15000, संगीता सेल्स 4000,महावीर कोल रिसोर्सेस  3500, इनोसेंट ट्रेडर्स लिमिटेड 3500, स्वामी फ्यूल 4000, मैसर्स कोल हब 1500 व फ्यूलको कोल इंडिया लिमिटेड  6000 हजार मीट्रिक टन अवैध रूप से कोयले का भंडारण मिला। सभी के खिलाफ मध्यप्रदेश अवैध ( खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण)नियम 2006 के तहत कार्यवाही  की गई है। 

नोडिया में अवैध रूप से भंडारित अवैध कोयला ठिकाने पर कार्यवाही  करने की  टीम में  *उपखंड अधिकारी चितरंगी नीलेश शर्मा,नायब तहसीलदार दूधमनिया जान्हवी  शुक्ला, सिंगरौली जिला खनिज अधिकारी ए.के. राय ,राजस्व निरीक्षक दुधमनिया  शिवनंदन सिंह,  खनिज निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला, विद्या कांत तिवारी, क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगरौली नीरज वर्मा, रेलवे विभाग के अधिकारी राजीव कुमार, अधीक्षक ॐ प्रकाश , एनसीएल ब्लॉक बी की ओर से स्टॉफ अधिकारी (खनन) श्रीराम, नोडल अधिकारी (भूमि एवं राजस्व) सीएम गुप्ता , हल्का पटवारी चुरकी अम्बरीश वैश्य, नोढिया विष्णु गोपाल दुबे, गोरबी तीरथ प्रसाद यादव ,महदेइया पटवारी विवेक पटेल व  कोटवार रामजी साकेत* शामिल रहे।