मप्र में अभी 4 दिन और होगी बारिश



भोपाल। अरब सागर में सिस्टम के कमजोर पड़ गया है। इसकी वजह से आधे मध्यप्रदेश यानी इंदौर, भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में अब सिर्फ गरज-चमक के साथ रात तक बौछारें पड़ सकती हैं। भोपाल समेत प्रदेश भर में बीते चौबीस घंटे के दौरान रुक-रुककर तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं। दिन में बादल रहने के कारण तापमान में ज्यादा अंतर नहीं होगा, लेकिन रात के तापमान में गिरावट होगी।ऐसे में इन इलाकों में ठंड की वापसी सोमवार सुबह से हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि सागर, जबलपुर समेत कुछ इलाकों में अभी बारिश जारी रहेगी। सिस्टम के यूपी में सक्रिय होने के साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। तीन-चार दिन बारिश हो सकती है।

यहां गरज-चमक के साथ बारिश: रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, ग्वालियर, भोपाल, चंबल, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

यहां तेज बारिश और कोहरा: शहडोल, जबलपुर, रीवा और सागर में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। सागर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, रीवा और सतना में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा रह सकता है। भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में आज कोहरा रहा। दतिया, सागर, दमोह और खजरुराहों में कोहरा रहा।

यहां बारिश हुई: प्रदेश के कई इलाकों में बीते चौबीस घंटों के दौरान जमकर बारिश हुई। बक्सवाहा, बंडा, पवई में 4-4 सेंटीमीटर बारिश हुई। लखनादौन, चन्नौदी, उमरेह, हरई, जुन्नारदेव, हनुमना, मोहखेड़ा, चांद, नारायणगंज, छिंदवाड़ा, सौसर, परसिया, अमरवोड़ा, बरेली, प्रभातपट्‌टन, खिरकिया, कुरवई, अटनेर, बैतूल, घोडाडोगरी, भैसदेही और अम्बाह 3-3 सेंटीमीटर तक पानी गिरा।