4 से 8 माह के गौ-भैंसवंशीय बछिया में नि:शुल्क ब्रूसेलोसिस टीकाकरण अभियान 31 जनवरी तक



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग  डी.पी तिवारी द्वारा जानकारी से अवगत कराया गया है कि भारत सरकार के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पशु रोग नियत्रंण कार्यक्रम अंतर्गत ब्रूसेलोसिस टीकाकरण कार्य कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के मार्गदर्शन में जिले के समस्त 4-8 माह के गौ-भैंसवंशीय बछिया में 01 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत समस्त 4-8 माह के गौ-भैंसवंशीय बछिया में नि:शुल्क आईडी टैग ब्रुसेलोसिस टीकाकरण किया जायेगा ।

ब्रुसेलोसिस जीवाणुजनित संक्रामक बीमारी है जो पशुओं के साथ साथ मनुष्यों को भी प्रभावित करती है । ग्याभिन पशुओं में इससे गर्भपात हो जाता है और पशु वापस जल्दी ग्याभिन नही हो पाता है । गौ-भैंसवंशीय पशुओं के 4-8 माह के मादा बच्चों (बछिया,पडिया) में ब्रुसेल्ला टीकाकरण कार्य जिले के प्रत्येक ग्राम,नगर में एक माह तक किया जायेगा। टीकाकरण से लाभ यह होगा कि गर्भधारण करने पर 7 से 8 माह में गर्भपात की बीमारी होती है ,वह नही होगी। अत: समस्त पशुपालक एवं डेयरी व्यवसायी  अपने  निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क कर अपने संपूर्ण ग्राम में टीकाकरण करवाये। बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय पशुओं में टीकाकरण हैं। यह टीका मादा पशु के जीवनकाल में 1 बार ही लगाया जाता है।