दोबारा खुल सकते हैं एमपी के स्कूल, सीएम ने दिए संकेत, कहा- 31 जनवरी तक की समीक्षा कर लेंगे फैसला

 


भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घट रही है। बीते दिनों जहां 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे वहीं अब पिछले चार दिनों से संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। कोरोना की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  प्रदेश में बंद शासकीय और निजी स्कूलों को दोबारा खोलने के संकेत दिए हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने स्कूल दोबारा खोलने को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि हम 31 जनवरी तक स्थिति की समीक्षा के बाद बच्चों को सुरक्षित रखते हुए स्कूलों को खोलने पर फैसला करेंगे। बता दें अभी प्रदेश में 31 जनवरी तक स्कूल बंद है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की लगातर समीक्षा कर रहा हूं। अब मामले या तो स्थिर हैं या लगातार नीचे जा रहे हैं। मुझे यह लगता है कि पीक के बाद मामले में लगातार गिरावट आ रही है। लेकिन हमें सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी अपनाएंगे। अभी स्थिति संतोषजनक है। इसका बड़ा कारण वैक्सीनेशन है। मुख्यमंत्री ने स्कूल खोलने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हम 31 जनवरी तक पूरी चर्चा करके और बच्चों को सुरक्षित रखते हुए फैसला करेंगे।  

3.50 लाख नए आवासों को स्वीकृति :  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवासों की स्वीकृति एवं हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएमएवायजी के अंतर्गत 3.50 लाख रुपये नवीन आवासों की स्वीकृति एवं हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए 875 करोड़ रुपये की पहली किश्त का वितरण किया। 

गांव का विकास ग्रामसभा के हाथ: सीएम ने कहा कि जब ग्रामवासी अपने गांव के विकास के लिए तत्पर नहीं होंगे। सरकार सिर्फ अपने प्रयास करती रहेगी। केवल सरकार विकास नहीं कर सकती। मेरी अपील है कि ग्रामसभा अपने गांव का एक दिन तय करें या उसे उसका जन्मदिन भी नाम दे सकते हैं। उस दिन गांव के सभी लोग एकत्रित हों और उसके विकास की योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में लोग खुद भी योगदान दे सकते हैं। इसके लिए आप एक आंगनवाड़ी गोद लें। जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम हैं, वह आंगनवाड़ी गोद लेकर बच्चों के पोषण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। मैंने भी दो आंगनवाड़ी केंद्र गोद लिए हैं। 

युवाओं को उद्यमी बनने का सपना करेंगे साकार : सीएम चौहान ने कहा कि मैंने पहले तय किया था कि एक लाख स्वरोजगार के अवसर हम सृजित करेंगे, लेकिन अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 2 लाख कर दिया है। बैंकों से हम युवाओं को ऋण दिलाकर उनके उद्यमी बनने का सपना साकार करेंगे।