शनिवार को सिंगरौली में मिले 28 नये कोरोना पाजिटीव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुयी 88



सिंगरौली। कोरोना की तीसरी लहर सिंगरौली जिले में लगातार कहर बरपा रही है। रोजाना जिस तरह कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं उससे आने वाले दिन और गंभीर होने की ओर इशारा कर रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार आज कुल २८ नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुयी है। इसके साथ ही जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर ८८ हो गयी है। 

आंकड़ों पर एक नजर 

▪️नये पॉजिटिव केस- 28

▪️आज लिये गए सेम्पल- 689

▪️निगेटिव सेम्पल- 462

▪️आज स्वस्थ्य हुए- 03

▪️कुल एक्टिव केस- 88


सावधानी बरतें, मास्क पहनें, टीकाकरण अवश्य कराएं।