कालाबाजारी के लिए छत्तीसगढ़ सीमा पार जा रही 260 बोरी यूरिया जप्त



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  जिले के माड़ा थाना अंतर्गत बन्धौरा चौकी द्वारा बीती शाम यूरिया खाद का अवैध परिवहन करते छत्तीसगढ़ के ट्रक को पकड़ा है। जानकारी अनुसार यह खाद अवैध तरीके से छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही थी, सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा इस पर कार्यवाही की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधौरा चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा को सूचना मिली थी कि ग्राम रैला से अवैध तौर पर यूरिया खाद का परिवहन किया जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। वहीं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं माड़ा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के सतत निगरानी में चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने टीम गठित कर क्षेत्र से यूरिया लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15डीबी 7148 को पकड़ा। पुलिस को उक्त वाहन से 260 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई है। पुलिस ने वाहन चालक सुरेश प्रसाद पनिका से परिवहन के कागज मांगे, जिसमें वह असमर्थ रहा। जिसपर यूरिया जप्त करते हुए वाहन चालक सुरेश प्रसाद पनिका पिता गंगनाथ पनिका उम्र 33 वर्ष थाना चंदौरा छत्तीसगढ़ के विरुद्ध 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। वही यूरिया के स्रोत और भेजे जा रही जगह के बारे में तफ्तीश की जा रही है।