24 घण्टे के अन्दर गुम हुये व्यक्ति को खुटार चौकी पुलिस ने किया दस्तयाब
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। बैढ़न कोतवाली थाना के चौकी खुटार अंतर्गत ग्राम गहिलरा से अपने पिता को गुम होने की सूचना दी गई, जिस पर खुटार चौकी प्रभारी- सुरेंद्र यादव के द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने तत्काल गुम इंसान का अपराध क्र0 02/2022 कायम कर दिनांक 06/01/2022 से ही पता तलाश किया जाने लगा। जिस पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि- जिस व्यक्ति का गुम होने की कायमी व हुलिया दिया गया है, उस व्यक्ति को आज दिनांक 08/01/2022 को अभी अपने घर मे सोते हुए देखे है जिस पर खुटार चौकी प्रभारी- सुरेंद्र यादव तत्काल एक टीम रवाना कर गुम हुए व्यक्ति का नाम -केशरी प्रसाद बिंद पिता- गंगा प्रसाद बिंद उम्र 46 वर्ष निवासी गहिलरा को चौकी खुटार लाकर गुम हुए व्यक्ति को उनके लड़के लल्लू बिंद के सामने दस्तयाब व सुपुर्दगी पंचनामा तैयार कर लड़के के सामने सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में बैढ़न कोतवाल- अरुण कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी खुटार सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक- राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक - विजय पटेल, आरक्षक- अशोक यादव , सुमित अर्मा की अहम भूमिका रहा है।