24 घंटे में कोरोना के 1.41 लाख नए मरीज मिले, एक ही दिन में 25 हजार की बढ़ोतरी; सबसे ज्यादा 40 हजार केस महाराष्ट्र में




काल चिंतन न्यूज

------------------------

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर हर दिन तेज होती जा रही है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 41 हजार 983 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। 40,816 मरीज ठीक हुए और 285 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 4 लाख 66 हजार 311 हो गई है। एक दिन में ही एक्टिव केस में एक लाख की बढ़ोतरी हुई है।तीसरी लहर में यह लगातार दूसरा दिन है जब नए संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार गया है। इससे पहले गुरुवार को 1 लाख 17 हजार 94 केस आए थे। यानी, एक दिन में करीब 25 हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 40,925 केस आए हैं। इसके बाद बंगाल में 18,213 संक्रमितों की पहचान हुई है। 17,335 केस के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 17,335 केस मिले हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.73प्रतिशत हो गई है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।किसी को ट्रेन, बस या फ्लाइट की पकड़नी है तो पास में वैध टिकट के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या फिर एयरपोर्ट जाने की इजाजत होगी। इसके साथ ही किसी अन्य जरूरी काम से घर से बाहर निकलते से पहले अपने साथ वैलिड ढ्ढष्ठ कार्ड के साथ प्रशासनिक अधिकारी को वैलिड रीजन बताना भी जरूरी होगा।विदेशी राजनयिकों के कार्यालयों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों, सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल सेवाओं से जुड़े स्टाफ, जैसे- डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लिनिक, फार्मेसियों, फार्मास्युटिकल कंपनियां, मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को वैलिड आईडी और मीडियाकर्मियों को वैलिड प्रेस आईडी कार्ड के साथ आने-जाने की इजाजत मिलेगी। कर्फ्यू के दौरान गर्भवती महिला और मरीजों को डॉक्टर की पर्ची दिखाने पर यात्रा की अनुमित होगी।

शहरों की बात करें तो मुंबई में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां लगातार दूसरे दिन 20 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को यहां 20,971 मामले दर्ज किए गए। आज 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 8,490 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 91,731 हो गई है। इससे पहले मुंबई में गुरुवार को 20,181 केस दर्ज किए गए थे।