एनपीएल 22 में राजेश स्पोर्ट क्लब नौगढ़ बनी चैंपियन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के नौगढ़ में एनपीएल सत्र 22 का समापन समारोह गणतंत्र दिवस के 73वें वर्षगांठ पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। एनपीएल के आयोजन में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था जिसमें सिंगरौली जिले की एक टीम राजेश स्पोर्ट क्लब नौगढ़ और उत्तर प्रदेश की दूसरी टीम कोरांव फाइनल मुकाबले में पहुची।

फाइनल मुकाबले में कोरांव टीम के कप्तान राहुल द्विवेदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया लेकिन राजेश स्पोर्ट क्लब के गेंदबाजों के सामने बल्लेवाजी ढा गयी जब मात्र 16 रन पर 4 विकेट गिर गए थे।एक समय तो ऐसा लगने लगा था कि पूरी टीम 50 रनों के अंदर सीमट जाएगी लेकिन एस गौतम और विजय ने पारी को संभाला जिस वजह से टीम 137 रन बना सकी और पारी की अंतिम गेंद पर टीम आल आउट हो गयी।लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजेश स्पोर्ट क्लब की शुरुआत धीमी रही लेकिन खराब क्षेत्ररक्षण की वजह से कई कैच छूट गए जिसका पूरा फायदा सलामी बल्लेबाज सूरज तिवारी ने उठाया,सूरज तिवारी सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेवाजी करने आये और बेहतरीन बल्लेवाजी करते हुए मात्र 36 गेंद में 67 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 5 छक्के सामिल थे।लक्ष्य का पीछा करते हुए राजेश स्पोर्ट क्लब नौगढ़ ने 25 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट से जीत हासिल किए।शानदार बल्लेवाजी के लिए सूरज तिवारी को मैन ऑफ द मैच दिया गया तो वहीं शानदार ऑल राउंडर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी संजीव चौबे को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया।

पूरे आयोजन में स्पॉन्सर की भूमिका में रिलायंस सासन पावर लिमिटेड एंड कोल माइंस के तत्वावधान में खेला गया।फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली विधायक माननीय रामलल्लू वैश्य जी और देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रानी अग्रवाल जी उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी,राम शिरोमणि शाहवाल जी उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी एवं रमाकांत श्रीवास्तव जी शिवसेना जिला उपाध्यक्ष,नवीन श्रीवास्तव भोजपुरी कलाकार के मौजूदगी में खेला गया।फाइनल मैच द हंड्रेड नियम के तहत 100-100 गेंदों का खेला गया जो सिंगरौली जिले का पहला आयोजन रहा।पूरा आयोजन संजय वैश्य एवं विपिन मिश्रा के मेहनत से सफल हुआ।फाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका में आकाश तिवारी एवं आनंद वैश्य रहे तो वहीं ऑनलाइन स्कोरर और लाइव कवरेज का जिम्मा संजय वैश्य एवं कमेंटेटर ठाकुर हरेंद्र सिंह और मोहम्मद रिजवान रहे।

मेसर्स शुभाशीष इवेंट मैनेजमेंट एंड सर्विसेस कम्पनी और रॉक टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी सॉल्यूशन द्वारा विजेता और उप विजेता की ट्रॉफी स्पॉन्सर किया गया जो विंध्य क्षेत्र की सबसे बड़ी ट्रॉफी में एक रही।पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए टूर्नामेंट के सलाहकार बवाली गुरु, उमेश वैश्य,अजय सोनी,रजनीश तिवारी, ओमप्रकाश बैस,लेखचंद्र डोहर,राजेंद्र सिंह बैस,राधा कृष्ण बैस, धर्मराज सिंह,संजय वैश्य, शंकर दयाल वैश्य,प्रमोद बैस,गुलाब सिंह बैस,इतजोगी सिंह,बृजेंद्र  सिंह वैश्य,रामसागर बैस,अमित बैस, अखिलेश वैश्य,प्रमोद सिंह,प्रीतम सिंह, देवीदयाल,सुशील,राजन सिंह, नीरज शर्मा, विजय बैस, शिवम सोनी, राहुल साकेत,लाल बैस,कमलेश कुमार वैश्य,मनोज पांडे की अहम भूमिका रही।