22 को सिंगरौली के बरका आयेंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष स्व. तिलकराज सिंह के निधन पर आयोजित एक शोक सभा में  22 जनवरी को मप्र के पूर्व मुख्यंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ बरका पहुंचेंगे। 

ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष  तिलकराज सिंह का दुखद निधन दिनांक 9 जनवरी को लंबी बीमारी के बाद चिरायु अस्पताल में हो गया था जिनका दाह संस्कार उनके निज निवास ग्राम बरका मैं 10 जनवरी को हुआ था जिससे समूचा सिंगरौली जिला एवं समूची प्रदेश कांग्रेस शोकाकुल थी उसी तारतम्य में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी  जनवरी को सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर के द्वारा बरका पहुंचेंगे तथा स्वर्गीय तिलक राज सिंह जी के निवास पर पहुंचकर उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करेंगे व शोक संतप्त  परिवार जनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रगट करेंगे तत्पश्चात 11:30 बजे वापस भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।