भूमि अधिग्रहण को लेकर 22 वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, अगर प्रशासन नहीं माना तो 26 जनवरी को होगी पद यात्रा -अशोक सिंह पैगाम
किसान संघर्ष समिति ने की सिंगरौली में भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग ,डॉ सुनीलम 25 जनवरी को जाएंगे सिंगरौली
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। चितरंगी किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने सिंगरौली जिले के आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सिंगरौली के वन परिक्षेत्र पूर्व सरई के कक्ष क्रमांक आर एफ 338/359 एवं पीएफ 315 के रकबा 226.349 हेक्टेयर भूमि तथा तहसील सरई के 32.89 हेक्टेयर राजस्व भूमि कुल 259.249 हेक्टेयर को एम0 पी0 एम0 डी0 सी0 सुलियरी कोल माइंस में प्रभावित होने के कारण वैकल्पिक वृक्षारोपण हेतु वन विभाग को हस्तान्तरण किया जा रहा है। जबकि दिनांक 07/01/ 2021 को समस्त प्रभावित ग्रामीणजनों द्वारा उपखण्ड अधिकारी,चितरंगी जिला सिंगरौली को आपत्ति प्रस्तुत की गई थी जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
प्रभावित स्थल पर अति गरीब आदिवासी / हरिजन किसान कई वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी, घर मकान एवं खेती करते आ रहे है। कुछ किसानों के निजी पट्टे एवं बंटन की भूमि भी वन विभाग द्वारा अधिग्रहित की जा रही है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उन्होंने पत्र के माध्यम से शासकीय राजस्व भूमि, पट्टे / बंटन व भूमि के बदले भूमि एवं खड़ी फसल, मकान, का मुआवजा दिलाते हुए प्रभावित व्यक्तियों को कृषि कार्य हेतु भूमि एवं आवास हेतु मकान उपलब्ध कराये जाने की मांग की । पत्र की प्रति मध्यप्रदेश के वन मंत्री, सिंगरौली के प्रभारी मंत्री तथा जिलाधीश को भी भेजी है।
डॉ सुनीलम ने कहा कि चितरंगी तहसील के आदिवासी किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में कड़कड़ाती ठंड और बेमौसम बारिश में भी गत 22 दिनों से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है। जारी प्रदर्शन में मुख्य रूप से- अशोक सिंह पैगाम जिला अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति,गुलाम नबी अल्पसंख्यक विकास कमेटी के संभागीय सचिव,डॉ.अंसारी,दरोगा सिंह जिला सचिव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी,दुर्गा सिंह आयाम,रामसुभग सिंह,सरपंच हंसलाल सिंह,अमयलाल सिंह आयाम,लालदेव सिंह मरकाम,सुकुल घसिया सहित सैकड़ों किसान एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।