215 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त कर तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
5 क्विंटल लहन व 09 भट्टी को पुलिस ने किया नष्ट
काल चिंतन संवाददाता
शक्तिनगर,सोनभद्र। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों व अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं निर्माण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकिशन बस्ती से पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह व पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन में सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मौके पर दबिश देकर 215 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित शराब बनाने के उपकरण के साथ तीन अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पांच क्विंटल लहन व नौ शराब बनाने की भ_ियों को नष्ट किया गया।सोमवार की सुबह शक्तिनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की राजकिशन बस्ती में कुछ लोग बड़े पैमाने पर कच्ची शराब निर्माण कर अन्यत्र बेचने की फिराक में हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक आला अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर दबिश देकर तीन अभियुक्तों लोसो मरांडी पुत्र स्व जय सिंह मरांडी उम्र 38 वर्ष निवासी ऊपर बाकीशल थाना उमरिया जिला पूर्वी सिंहभूमि झारखंड हाल, साजन हासदा पुत्र सालजू हासदा उम्र 22 वर्ष निवासी बाकुलचंद्रा थाना डुमरिया जिला पूर्वी सिंहभूमि झारखंड व मातू किसको पुत्र नारायण किसको उम्र 32 वर्ष निवासी बोड़कांड थाना बादाम पहाड़ जिला मयूरभंज उड़ीसा को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए मौके से 215 लीटर निर्मित अवैध कच्ची शराब बरामद कर शराब बनाने के उपकरण सहित न्यायालय में पेश किया। अवैध शराब कारोबारियों पर हुई बड़ी कार्यवाही में मुख्य रूप से शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक राजेश मौर्या व वंशराज यादव, हेड कॉन्स्टेबल सोभनाथ, कांस्टेबल संतोष कुमार, राहुल पटेल, केवल कुमार, दिवेश कुमार, सुरेश यादव, राहुल सरोज व अमित चौहान की रही।