जिलें में जनवरी में 2027 प्रधानमंत्री आवासो को पूर्ण कर हितग्राहियो का कराया गया गृह प्रवेश



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकते मालवीय ने बताया कि सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जनवरी माह में 2027 प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर हितग्रहियो का गृह प्रवेशम कराया गया। प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेष करने वाले हितग्राहियो ने बताया कि आज अपने घर का सपना साकार हो चुका है। अपने आवास में गृह प्रवेष करने वाले एक हितग्राही ने कहा कि हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना पक्का घर हो। उन्होने कहा कि मैंने भी खुद के घर का यह सपना टूटी फूटी झोपड़ी में खुद के आवास का सपना देखा था, जो पूरा हो गया है। अब हमारा पक्का आवास बन गया है। पहले  कच्ची झोपड़ी थी, जिसमें बरसात के दिनों में पानी भर जाता था। बहुत समस्या होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से हमे पक्का घर मिल गया है। अब हम अपने परिवार के साथ इस घर में रह रहेगे। हम सभी खुश हैं। इसी प्रकार शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के स्वयं का आवास का सपना पूरा हो रहा है।  विदित हो कि सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जनवरी माह में 2027 हितग्राहियो द्वारा अपना आवास पूर्ण कर उनमें गृह प्रवेष किया गया।