रोजगार एवं उद्यमी स्वररोजगार मेले का आयोजन 12 एवं 13 जनवरी को होगा



तैयारियों को समय-सीमा में पूर्ण करने का कलेक्टर ने दिये निर्देश

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  जिले में 12 जनवरी एवं 13 जनवरी को एन.सी.एल. ग्राउंड बिलौजी में उद्योग एवं उद्यमी स्व0रोजगार मेले के महाकुंभ का आयोजन आयोजित होगा, जिसके तैयारियों एवं जिले में आयोजित शिविर आपकी सरकार आपके साथ में हितग्राही मूलक योजनाओं का दिये जाने वाले लाभ को लेकर कलेक्टर  राजीव रंजन मीना के अध्यकक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई । कलेक्टकर श्री मीना ने उपस्थित अधिकारियों को जिन्हे मेले के आयोजन की जिम्मेयदारियां  सौपी गई हैं उन्हे निर्देश दिये गये कि निर्धारित समय-सीमा के अंदर तैयारियों पूर्ण करें । उन्होने ने कहा कि कार्यक्रम में जहां जिले में कार्यरत बड़े औद्योगिक कम्पनियों की सहभागगिता होगी वहीं अन्यि जिलों से भी बडे उद्योगिक कम्पनियों के प्रमुखों की सहभागिता होगी जो रूबरू होकर उद्यमी इकाइयों की बढ़ावा देने हेतु युवाओं को प्रेरित करेंगे । इसके अलावा बैकिंग सेक्टर स्वोरोजगार से जुडे हुए शासकीय विभाग व संस्थान भी समय-सीमा के अंदर अपना-अपना स्टाल लगाकर युवाओं को नवाचर और स्टार्टअप शुरू करने को लेकर प्रोत्साीहित करेंगे, इस दौरान कई विषय-विशेषज्ञ उनसे संवाद कर आगे की राह सुझाएगें ।