सिंगरौली में कोरोना की तीसरी लहर में अब तक का सबसे बड़ा धमाका, एक साथ मिले106 कोरोना संक्रमित




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कोरोना की तीसरी लहर देश सहित प्रदेश व सिंगरौली जिले में लगातार अपना कहर बरपा रही है। बुधवार को देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड १19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना महामारी ने तीसरी लहर में अब तक का सबसे बड़ा धमाका किया है। आज एक साथ 106 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुयी है। इसके साथ ही अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 212 हो गयी है। आज 706 सेम्पल लिये गये थे। इसके साथ ही आज कुल 11 मरीज स्वस्थ्य भी हुये हैं। 

एक नजर डालें आंकड़ों पर 

सिंगरौली कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन अपडेट 19-01-2022

-----------------------------------

▪️नये पॉजिटिव- 106

▪️आज लिये गए सेम्पल- 706

▪️निगेटिव सेम्पल- 623

▪️आज स्वस्थ्य हुए- 11

▪️कुल एक्टिव केस- 212


सावधानी बरतें, मास्क पहनें, टीकाकरण अवश्य कराएं।