एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा 10 कर्मचारियों को सेवानिवृत होने पर दी गई भावभीनी विदाई



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। यह मानते हुए कि एनटीपीसी विंध्याचल अपने कर्मचारियों के अथक प्रयासों के कारण ही भारत के विशालतम विद्युत संयंत्र के रूप में स्थापित हो पाया है, विंध्याचल प्रबंधन ने परियोजना की सफलता में योगदान देने वाले 10 सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों को सम्मानित किया। भारत सरकार के दिशानिर्देशानुसार इस वैश्विक महामारी के समय में सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए एवं सभी एहतियातों का पालन करते हुए एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा माह दिसंबर, 2021 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में श्री राम अवतार गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक(एफजीडी), श्री लक्ष्मन प्रसाद, उप प्रबंधक (फ्यूल हैंडिलिंग), श्री सैदुल्लाह, सहायक प्रबंधक(फ्यूल हैंडिलिंग), श्री गजाधर प्रसाद, सहायक प्रबंधक (एम टी पी), श्री बृंदावन पटेल, सहायक प्रबन्धक(सीएंडआई मेंटीनेंस), श्री शिवशरण द्विवेदी, इंजीनियर(एसएलपीएस) (रसायन), श्री हीरामनी पाण्डेय आपरेटर(प्रचालन), श्री कामेश्वर साही, इंजीनियर-एसएलपीएस(प्रचालन), श्री राम कृपाल पटेल आपरेटर(रसायन) एवं श्री मानपाल इंजीनियर-एसएलपीएस(प्रचालन), को उनके विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने विभागों में विदाई दी गयी । 

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री सुभाषचंद्र नायक नें सभी सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने विभाग के सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी तथा विभागाध्यक्षों ने उनके सुखद व स्वस्थ जीवन हेतु एनटीपीसी परिवार की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएँ दी । विदाई समारोह के अवसर पर कर्मचारियों ने अपने विभागाध्यक्ष के साथ एनटीपीसी में बिताए गए पलों को साझा किया तथा एनटीपीसी परिवार से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद किया।