वन विभाग द्वारा विवाह माड़ा में विद्यार्थियों हेतु अनुभूति कार्यक्रम किया गया आयोजन





240 से अधिक छात्रों को कराया गया वन भ्रमण



वैढ़न,सिंगरौली। म. प्र. शासन वन विभाग के द्वारा वनमंडल सिंगरौली के वन परिक्षेत्र माडा अंतर्गत दिनांक 25.12.2021 को  विवाह माडा मे संजय हायर सेकेण्डरी स्कूल माडा के 120 विद्यार्थियों एवं दिनांक 26.12.2021 को झींगाझरिया मे शा. उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय माडा के 120 विद्यार्थियों  हेतु अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। कर्यक्रम स्थल अति रमणीय एवं प्राकृतिक सौंदर्य से ओतप्रोत होने के कारण अनुभवीय प्रशिक्षकों के सानिध्य मे स्कूली विद्यार्थियों ने पूरे जोस से वन भ्रमण कर अनुभवीय प्रशिक्षक श्री सुरेश सिंह परिहार, श्री नेपाल सिंह, श्री मती सुमन सिंह एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री मती शिल्पी जायसवाल द्वारा वन, वन्य जीव एवं पर्यावरण से सम्बंधित ज्ञानवर्धक जानकारी एवं प्रशिक्षण विद्यार्थियों को  दिया गया एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम स्थल पर ही बिना किसी प्लास्टिक का उपयोग किये हुए भोजन की व्यवस्था की गई विद्यार्थियों के हर्ष उल्लास के बीच कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई तथा विद्यार्थियों को चार पहिया वाहन बस द्वारा विद्यार्थियों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया गया ।