सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश-मुड़वानी डैम से रेलवे स्टेशन तक की सड़क व अमिलिया घाटी की सड़क का हो चौड़ीकरण



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। एनसीएल मड़वानी डैम से रेलवे स्टेशन तक की सड़क को शीघ्र चौड़ीकरण कराये तथा सड़क की साफ सफाई कर निरंतर पानी का छिड़काव भी करना सुनिश्चित कराये तथा एस.आर. पावर अमिलिया घाटी की सड़क का चौड़ीकरण कराया जाना सुनिश्चित करे ताकि सड़क पर होने वाली दुघटनाओ को रोका जा सके उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरंक्षा समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा दिया गया।

   विदित हो कि कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित्र बर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह के उपस्थिति में सड़क सुरंक्षा समिति की बैठक आयोजित होई। बैठक के प्रारंभ में जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर द्वारा उपस्थित समिति के सदस्यो का स्वागत करते हुये सड़क सुरंक्षा से संबंधित निर्धारित प्रस्तावो को प्रस्तुत किया गया। जिसमे सर्व प्रथम पूर्व बैठक में लिए गये निर्णयो के क्रियान्वन की समीक्षा की गई। जिसके तहत दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पूर्व बैठक एनसीएल को यह दायित्व दिया गया था कि मुड़ावानी डैम से रेलवे स्टेसन तक की सड़को का चौड़ीकरण कराया जाये किंतु अभी तक कार्य पूर्ण नही हो पाया जिसके संबंध में एनसीएल के उपस्थित अधिकारियो द्वारा अवगत कराया गया कि सड़को के चौड़ीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करली गई है शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।वही सड़को की साफ सफाई एवं पानी के छिड़काव हेतु व्यवस्थाऐ की गई है।

 कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिये कि यह कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करे तथा मोरवा क्षेत्र की कई सड़को में बड़े बड़ै गड्डे बन गये है उनसे भी सड़क दुर्घटना की आषंका बनी रहती है एनसीलए दल गठित कर स्थलो को चिन्हित कर कार्यवाही करे। वही एस.आर. पावर को अमिलिया घाटी का चौड़ीकरण कराये जाने हेतु पूर्व बैठक मे निर्देश दिये गये थे संबंधित कंम्पनी के द्वारा भी चौड़ीकरण का कार्य निर्धारित मापदण्ड के अनुसार नही कराया गया जिस पर कलेक्टर ने एस.आर के उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अमिलिया घाटी का चौड़ीकरण कराये यदि निर्धारित समय पर चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण नही किया गया तो उस रास्ते से कोल परिवहन करने की अनुमति नही दी जायेगी। वही शहर की यातायात व्यवस्था को सुरंक्षित करने हेतु नगर निगम आयुक्त को शहर के अंदर की सड़को पर किये गये अतिक्रमण एवं बस स्टैड के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया।कलेक्टर ने निर्देश दिया कि माजन मोड़ एवं बैढ़न सिविल कोर्ट के सामने ट्रेफिक सिग्नल लगाया जाये। उन्होने गनियारी से छत्तीसगढ़ एवं बीजपुर उत्तरप्रदेश के लिए जाने वाली सड़क जो क्षतिग्रस्त हो गई उसका चौड़ीकरण एवं सुधार हेतु एनटीपीसी बीजपुर के उपस्थित प्रतिनिधियो को निर्देश दिये गये। इसके अलावा भी दुर्घटनाओ को रोकने के संबंध में जिले के ऐसे स्थल जहा पर अधिक दुर्घटनाऐ घटित होती है उन स्थलो को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु देवसर विधान सभा के विधायक श्री बर्मा के द्वारा सुझाव दिया गया। वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एनसीएल सहित जिले मे कार्यरत औद्योगिक कंम्पनिया जिन्हे सुरंक्षित यातायात के लिए जो जिम्मेदारी बैठको के दौरान दी जाती है उसे गंभीरता पूर्वक लेकर कार्यवाही करे। उन्होने निर्देश दिया कि ओवर लोडिंग वाहनो का जॉच कर उन पर कार्यवाही की जाये। तथा कालेज चौराहे के पास का अतिक्रमण हटवाया जाये। बैठक के दौरान सुरंक्षित यातायात एव सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए समिति के सदस्यो द्वारा अपने अपने सुझाव दिये गये।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह,यातायात निरीक्षक नृपेन्द सिंह सहित एनसीएल के अधिकारी श्री जास्टर, ट्रन्सपोर्टर एवं सदस्य उपस्थित रहे।