मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा का जयंत में हुआ अनावरण

 






दाउ साहब के सिद्धांतो पर एक साथ चलकर विकास के कार्यो को आगे बढ़ाना है: अजय सिंह

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा वार्ड क्रमांक 18 सीएसडब्ल्यू कालोनी जयंत के सामने स्वार्गीय कुवर अर्जुन सिंह पूर्व महामहिम राज्यपाल पंजाब एवं पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार के प्रतिमा को स्थापित कराया गया था जिसका आज विधिवत अनावरण पूर्व नेता प्रतिपंक्ष अजय सिंह राहुल एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक  रामलल्लू बैस के गरिमामय उपस्थिति मे प्रतिमा का अनावरण किया गयातथा स्वार्गीय कुवर अर्जुन सिंह के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पूर्व नेता प्रतिपंक्ष  अजय सिंह राहुल ने कहा कि दाउ साहब के सिद्धांतो पर एक साथ चलकर विकास के कार्यो को आगे बढ़़ाना है। उन्होने कहा कि एक पुत्र होने के नाते मै कही भी किसी भी समाज में किसी संगठन में जब शामिल होता हू तो वहा उपस्थित लोगो के द्वारा दाउ साहब के जीवन शैली एवं उनके सिद्धांतो के बारे में चर्चा होती है तो मुझे गर्व का अनुभव होता है। उन्होने कहा कि जब मैं पहली बार विधायक बना तो दाउ साहब ने मुझे बुलाकर यह कहा कि चुनाव हो गये है अब सबके साथ मिलकर विकास के कार्य मे लग जाओ। पूर्व नेता प्रतिपंक्ष ने इस वार्ड के पूर्व पार्षद अखिलेश  सिंह को बधाई देते हुये कहा कि अपने वार्ड में दाउ साहब की प्रतिमा स्थापित कर आज अनावरण हेतु हमे आमंत्रित किया गया है। इसके लिए मै उन्हे अपनी हार्दिक शुभकमाना देता हू।

 वही नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, पूर्व महापौर श्रीमती रेनू शाह, पूर्व मंत्री वंशमणि बर्मा, पूर्व सांसद मानिक सिंह, पूर्व विधायक श्रीमती सरस्वती सिंह,ने भी अपने अपने उद्बोधनो मे स्वार्गीय कुवर अर्जुन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के जीवन शैली एवं उनके सिद्धांतो के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत भाषण अरविंद चंदेल अध्यक्ष जिला शहर कांग्रेश द्वारा दिया गया । उन्होने पूर्व नेता प्रतिपंक्ष  अजय सिंह राहुल, सिंगरौली विधान सभा के विधायक  बैस सहित मंच पर विराजमान अतिथियो का अपने उद्बोधन मे स्वागत करते हुये स्वार्गीय कुवर अर्जुन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के जीवन शैली एवं सिद्धांतो के बारे में अपना व्यक्त करते हुये कहा कि सिंगरौली के काला पानी से उर्जाधानी तक पहुचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

इस अवसर पर नगर निगम के अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय,कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, सहित वरिष्ट समाजसेवी राम अशोक शर्मा,रूद्र प्रताप सिंह,श्री राजेन्द सिंह भदौरिया,ज्ञान सिंह चौहान, जागबली बैस, राम निवास तिवारीÓप्रवीण सिंह चौहान, रूपेश चंन्द पाण्डेय, रमाशंकर शुक्ला,सूर्या द्विवेदी, अमित द्विवेदी, राजेश सिंह चंदेल, सोमदेव ब्रम्ह, कुदन पाण्डेय, रामशिरोमणि साह, अनिल सिंह, रामकृपाल साह,बालमुकुंद सिंह परिहार, ज्ञानेन्द सिंह, मिनाज खान, असोक साह,मनखु श्रीवास्तव, विष्णु बहादुर सिंह पूर्व पार्षद बिमला सिंह, विजय बर्मा, सावित्री सिंह,मनोज कुलश्रेष्ठ, वंतो कौर, तुला प्रसाद, ठाकुर प्रसाद सहित श्रीमती श्रद्धा जयसवाल, सालनी श्रीवास्तव, प्रणव पाठक, संजय सिंह, गांपाल पाल, जुल्फिकार आली आदि उपस्थित रहे।

जिले की विकास के लिए दलगत राजनीति ऊपर उठकर करना होगा काम: सिंगरौली विधायक

 वही सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस ने अपने उद्बोधन मे कहा कि  स्वार्गीय कुवर अर्जुन सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश के गौरवशाली नेता थे उनकी सोच बिना भेदभाव के सभी का विकास हो सके ऐसी थी। उन्होने कहा कि माननीय कुवर साहब 1982 मे जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होने एनटीपीसी विन्ध्यनगर का शिलान्यास स्वार्गीय प्रधानमंत्री श्रीमती इंन्द्रा जी के कर कमलो द्वारा कराया गया था। उन्होने कहा कि  मुझे खुशी है कि ऐसे महान व्यक्ति के प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला। उन्होने कहा कि हम सब को जिले के विकास के लिए दलगत राजनीति से हटकर कार्य करना होगा तभी जिले का सर्वर्गीण विकास होगा।