प्रभारी मंत्री के प्रथम कार्यालय आगमन‌ पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।     जिले के प्रभारी मंत्री माननीय ब्रिजेन्द्र प्रताप सिंह का आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मे प्रथम आगमन हुआ । अपने प्रभारी मंत्री को अपने‌बीच पाकर कार्यकर्ताओं मे काफी उत्साह देखने को मिला। जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि अपने शासकीय कार्यक्रमों के उपरांत अपराह्न 3 बजे प्रभारी मंत्री विंध्यनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मंत्री जी का फूल मालाओं एवं बाजे गाजे के साथ स्वागत किया।  कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम मे सर्व‌ प्रथम मंत्री जी एवं समस्त जन प्रतिनिधियों ने पार्टी के पितृ पुरूष पूर्व प्रदेश सह संगठन मंत्री एवं पूर्व रीवा‌ संभाग के संगठन मंत्री भगवत शरण माथुर की के छायाचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा तदोपरांत कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुई। अपने स्वागत उद्बोधन मे जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी ने समस्त कार्यकर्ताओं की ओर से प्रभारी मंत्री जी का अभिवादन किया तथा कहा कि आज प्रभारी मंत्री जी का प्रथम बार जिला कार्यालय मे आगमन‌ हुआ है जिसने निश्चित ही हम सभी कार्यकर्ता प्रशन्नचित है तथा अपने आपको सौभाग्यशाली समझते‌ हैं कि हम‌ सबको समय समय‌ पर आपका मार्गदर्शन मिलता रहता है। जिलाध्यक्ष जी ने कार्यकर्ताओं को‌ संबोधित करते‌ हुये कहा कि कोरोना के तीसरी लहर की संभावना को देखते‌ हुये हम‌ सभी को सतर्कता मे कोई कमी नहीं करनी हैं , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तथा मास्क लगाना अनिवार्य रूप से जारी रखें तथा तीसरी लहर को रोकने का यथा संभव प्रयास जारी रखें।       अपने वक्तव्य मे प्रभारी मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि मैं आज सिंगरौली मे आपदा प्रबंधन की बैठक लेने आया था यह मेरा शासकीय प्रवास था किंतु अपने कार्यकर्ता बंधुओं से मिले बिना मैं कैसे जा सकता हूं? आप सभी का स्नेह पाकर मै अभीभूत हूं। मंत्री जी ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रान की आहट हो रही है उसे देखकर विशेषज्ञों ने‌ आगामी तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की है , हम‌सबको पूर्ण सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सरकार की ओर से आने वाली संभावित स्थिति से निपटने के लिये‌ तैयारियों की समीक्षा करने के लिये‌ ही मैं‌ सिंगरौली आया हूं। मुझे यह बताने मे काफी प्रसन्नता हो रही है कि जब दूसरी लहर अपने चरम‌ पर थी और चारो तरफ आक्सीजन की कमी महसूस हो रही थी उस तो उस समय‌ भी सिंगरौली मे आक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त थी और‌ सिंगरौली से अन्य जिलों के लिये भी आक्सीजन की आपूर्ति हो रही थी। आज हम उससे भी बेहतर स्थिति मे‌ हैं औद्योगिक क्षेत्रों मे आक्सीजन उत्पादन की पर्याप्त व्यवस्था के साथ साथ जिला चिकित्सालय एवं अन्य चिकित्सालयों मे भी आक्सीजन प्लांट स्थापित हो चुके हैं। दवाओं का पर्याप्त भंडार है एवं लगभग पांच सौ आक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी उपलब्ध हैं जिन्हें अब ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थित प्राथमिक चिकित्सालयों मे भी भेजा जा रहा है। हमे अपनी तरफ से पूर्ण सतर्कता बरतनी है और तीसरी लहर को‌ आने‌ से‌ रोकना‌ है , किंतु अगर तीसरी लहर आती‌ है तो हमारी तैयारी पूरी है।         प्रभारी मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते‌ हुये‌ कहा कि हमारी पार्टी ही कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, आज पार्टी के शीर्ष तक बैठे लोग कभी न कभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता रहे हैं और अपनी लगन, निष्ठा और कार्यशैली की बदौलत अपने पदों पर‌ पहुंचे हैं,आप सब पूर्ण रूपेण सकारात्मक होकर कार्य करिये नकारात्मकता से‌ दूर रहिये निश्चित ही आप सफलता अर्जित करेंगें क्योंकि भाजपा मे काम करने वालों का सदा सम्मान होता‌‌ है और अपने कार्य के बल पर एक सामान्य कार्यकर्ता भी ऊंचे से ऊंचे पद पर पहुंच सकता है। माननीय मंत्री जी ने पूर्व संगठन‌ मंत्री स्वर्गीय भगवत शरण माथुर जी को याद करते‌ हुये कहा कि आप सब सौभाग्यशाली हैं कि माथुर जी कभी आपके संभाग के संगठन‌ मंत्री रहे हैं उनकी बताई कार्यशैली को आप सभी आत्मसात करें यही उनके के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अंत मे कार्यकर्ताओं की ओर से प्रभारी मंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजकुमार दुबे ने किया तथा आभार प्रकट करने का कार्य जिला महामंत्री दिलीप शाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, चितरंगी विधायक अमर सिंह, देवसर विधायक सुभाष वर्मा, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, पूर्व विधायक देवसर राजेंद्र मेश्राम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, रामनिवास शाह, पूर्व निगम अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, सुंदर लाल शाह, प्रवीण तिवारी, सरोज सिंह, किरण सोनी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री बविता जैन, ध्रुव सिंह, विनोद चौबे, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद चौबे, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमलेस वैश्य, एस टी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलशरण सिंह, एस सी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोतीलाल प्रजापति, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल, अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष परवेज अहमद, समस्त मंडल अध्यक्ष गण एवं महामंत्री तथा समस्त जिले से आये‌ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।