पत्रकार वार्ता में सीएमडी एनसीएल ने कंपनी से संबन्धित विविध विषयों व स्थानीय मुद्दों पर की चर्चा

 


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। गुरुवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में, सीएमडी एनसीएल श्री प्रभात कुमार सिन्हा पत्रकारों से रूबरू हुए। इस अवसर पर सीएमडी श्री पीके सिन्हा ने कहा कि एनसीएल राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों के अनुरूप, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए लगातार गुणवत्तापूर्ण कोयला उत्पादन व प्रेषण कर रही है ।  देशव्यापी ऊर्जा संकट की खबरों के बीच एनसीएल व एमसीएल ने अपने सभी संबद्ध पावर प्लांट को पर्याप्त मात्र में कोयला उपलब्ध कराया है । उन्होने कहा कि कंपनी के पास पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध है और वर्तमान समय में एनसीएल प्रतिदिन 35-40 रेक भारतीय रेलवे के माध्यम से दूरस्थ उपभोक्ताओं प्रेषित कर रही है । श्री सिन्हा ने बताया कि एनसीएल कोयला उत्पादन व प्रेषण के लिए आधुनिकतम तकनीकी  जैसे ई-डेटोनेटर, सरफेस माइनर इत्यादि का प्रयोग कर रही है जिससे पर्यावरणीय ढंग से गुणवत्ता पूर्ण कोयला प्राप्त हो रहा है और साथ ही कंपनी को वित्तीय लाभ भी हो रहा है ।  श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि देश को कोयले के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर बनाने के लिए  एनसीएल को वर्ष 2023-24 तक 130 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है और इसी के तहत कंपनी लगभग 7000 करोड़ के वित्तीय निवेश से फ़र्स्ट माइल कनेक्टिविटी, अत्याधुनिक मशीनों की खरीद और सामाजिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रही है । 

श्री सिन्हा ने भरोसा जताया कि एनसीएल स्थानीय जनता व भूधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए देश की  ऊर्जा संरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाती रहेगी। इस दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा सहित मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे । साथ ही सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक वर्चुअल माध्यम से जुड़े। कॉन्फ्रेंस के दौरान उपस्थित पत्रकारगणों ने कोयला उत्पादन , फ़र्स्ट माइल कनेक्टिविटी, अक्तूबर माह में ऊर्जा संकट को लेकर हुई राष्ट्रव्यापी चर्चाओं पर कंपनी प्रबंधन की प्रतिक्रिया, सामाजिक निगमित दायित्व के तहत किए जा रहे कार्यों, भविष्य की योजना तथा अनेक अन्य स्थानीय मुद्दों पर प्रश्न पूछे। सीएमडी श्री सिन्हा व संबन्धित वरिष्ठ अधिकारियों ने पत्रकारगणों के प्रश्नों के उत्तर देने के साथ ही स्थानीय समुदाय के उत्थान के लिए किए जा रहे अनेक कार्यों व भविष्य की कार्य योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों, सिंगरौली को पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से ब्योरा रखा।