शिक्षकों की कमी से जूझ रहा शा.उ.मा.विद्यालय मकरोहर, छात्रों का भविष्य संकट में



काल चिंतन संवाददाता

बड़गड़,सिंगरौली। छात्रों का भविष्य संवारने हेतु राज्य सरकार द्वारा तमाम दावे किये जाते हैं परन्तु जमीनी हकीकत इससे इतर दिखायी देती है। 

शा.उ.मा.विद्यालय मकरोहर में १२वीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं। उक्त विद्यालय में ६७३ छात्र अध्ययन करते हैं तथा जिसमें मात्र१२ शिक्षकों की तैनाती है। स्कूल के प्राचार्य राम सुभग साकेत का कहना है कि विद्यालय में गणित, भौतिक शास्त्र, राजनीति शास्त्र, भुगोल तथा कम्प्यूटर के कोई शिक्षक नहीं है। इसके साथ ही विद्यालय में कोई भृत्य नहीं है। उनका कहना है कि जुलाई से लेकर आज तक इन विषयों की पढ़ाई नहीं हो पायी है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया परन्तु अब तक इसपर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। शिक्षकों की कमी से छात्रों का भविष्य संकट में है।