शादी में डीजे नहीं बजा तो दूल्हा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या



बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आम्बापुरा थाना क्षेत्र के डाबरीमाल गांव में रात भर युवक लाल सिंह की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. सामाजिक नोतरा भी आयोजित किया था जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौजूद थे. दूल्हा लाल सिंह भी इस कार्यक्रम में सुबह 4 बजे तक मौजूद था. सभी डांस कर रहे थे और सुबह कुशलगढ़ क्षेत्र में बारात जाने की तैयारी में लगे थे. तभी दूल्हा लाल सिंह शौचालय जाने के लिए निकला और करीब एक घंटे तक नहीं आया. फिर मां और परिवार के अन्य लोगों की चिंता हुई कि अभी तक लाल सिंह नहीं आया.सुबह सभी ने उसकी तलाश शुरू की तो युवक घर के पास ही एक पेड़ से लटका मिला. पेड़ से लटका देख मां और परिजनों की हालत खराब हो गई. परिजनों ने युवक के शव को पेड़ से उतारा और चिकित्सालय लाए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया है. वहीं पुलिस अब आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. जहां एक ओर पूरा परिवार आज लालसिंह को दूल्हा बनाकर उसकी बारात निकालने वाला था पर उसकी मौत के बाद आज ही के दिन उसकी अर्थी इस घर से निकलेगी.

सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई: दूल्हा चाह रहा था कि उसकी शादी में डीजे बजे. पर डीजे नहीं बजने से वो काफी नाराज था. पूरी रात घर में डांस का कार्यक्रम चला. दूल्हा गुमसुम रहा. सुबह अचानक शौच के लिए जाने का कह निकला. जब वो नहीं लौटा जो परिजन घबराने लगे और उसकी खोजबीन शुरू हो गई.

अकेली रह गई मां: मृतक लालसिंह के पिता की मौत कई साल पहले हो चुकी थी. मां ने अपने बेटे की शादी के लिए कई सपने देखे थे,पर बेटे ने शादी से कुछ घंटे पहले आत्महत्या कर ली और मां को अकेला छोड़ कर चला गया. मृतक का चाचा लक्ष्मण लाल ने बताया कि शुक्रवार को शादी थी और रात भर सभी शादी के कार्यक्रम में थे. भतीजा सुबह शौचायल के लिए निकला और फिर आया नहीं तो सभी ने तलाश की तो वह पेड़ पर लटका मिला. जांच अधिकारी रमेश मीणा, आम्बापुरा थाना ने बताया कि युवक ने अपने घर के पास ही पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसकी हम जांच कर रहे है.