ट्रैफिक पुलिस ने तेलगवॉं पुल पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान, नियम पालन करने व कागजात रखने की दी सख्त चेतावनी




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु सिंगरौली जिले में यातायात थाना प्रभारी निपेन्द्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही की। 

मिली जानकारी के अनुसार यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने आज तेलगवा बार्डर पर जांच अभियान चलाकर काटे चालान अभियान के दौरान कमर्शियल वाहनों की जांच की गई. जांच के क्रम में वाहन चालकों की ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, ओवरलोड और प्रदूषण समेत अन्य कागजात जांच की गई. जिनके कागजात सही नहीं पाए गए उनसे जुर्माने वसूले गए जुर्माना वसूलने के बाद उस वाहन को मालिक के हवाले कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने हिदायत दी कि सड़क के किनारे वाहन नही लगाए। यातायात थाना की पुलिस ने दर्जनों वाहनों पर चलानी कार्रवाई की है इस दौरान यातायात थानाध्यक्ष निपेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि बिना कागजात व नियमों की अनदेखी ओवरलोड वाहनों सहित सड़क के किनारे अवैध खड़े वाहन से शहर में जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है। ऐसे वाहन को चिन्हित कर उससे जुर्माना वसूला जा रहा है। वर्तमान समय मे वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।