दो शातिर चोर चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे
चोरी की एक बाइक, एक मोटरसायकिल तथा पचास हजार कीमत के गहने बरामद
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र में हुयी चोरियों को गंभीरता से लेते हुये कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा टीमें गठित कर चोरों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया था। कोतवाली पुलिस को इस दौरान तब सफलता हाथ लगी जब एक मोटर सायकल व एक स्कूटी सहित सोने चांदी के जेवरात बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11/11/2021 को फरियादिया पूनम नाई के घर में ताला तोड़कर हुई सोने चांदी के जेवरातों की चोरी एवं शहर वैढन से दो अलग-अलग जगहों से हुई मोटर सायकल एवं स्कूटी की चोरी के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई, विवेचना के दौरान चोरी करने वाले निगरानी बदमाश आशीष कुमार शाह पिता रामजनम शाह उम्र 24 वर्ष, सुनील कुमार शाह पिता रामजनम शाह उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी गनियारी जिला सिंगरौली (म.प्र.) के कब्जे से एक चोरी की मोटरसायकल व एक नग स्कूटी तथा सोने चांदी के जेवरात पायल, सिक्के, अंगुठी, बिछुआ बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक- 1373/21 धारा 379 भादवि, 1390/21 धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। आरोपियों के पास से एक मोटर सायकल एक स्कूटी कीमती 1,50,000/- रूपये - सोने चांदी के जेवरात कीमती 50000/-रूपये बरामद हुये हैं। गिरफ्तारशुदा आरोपी आदतन अपराधी हैं। जिनके विरूद्व पूर्व में भी चोरी नकबजनी के दर्जनों मामले न्यायालय विचाराधीन है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, सउनि पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, प्रआर पंकज सिंह चौहान, आर. जीतेन्द्र सेंगर, अभिमन्यू, महेश पटेल की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।