सैन्य अधिकारियो को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि





चोपन। भारतीय सेना के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जरनल बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियो के हैलीकाप्टर हादसे में आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान मृत सेना अधिकारियो की आत्मिक शांति हेतू मौन धारण करने के साथ श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश की आंखें नम कर दी, क्योंकि देश ने एक काबिल व होनहार अधिकारी को खो दिया, जिसकी कमी कभी पूरी नही की जा सकती है। अधिशाषी अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक और सच्चे देशभक्त थे तथा वे एक ताकतवर और निर्भीक जनरल में शुमार थे उनके निधन से देश ने एक बहादुर सपूत खो दिया है। इस मौके पर सभासद कुशल सिंह,महेंद्र केशरी,अनिल जायसवाल,सुशील साहनी,बाबूलाल,श्यामसुंदर मिश्रा,जीतू सिंह ,बंटी सिंह, ओमप्रकाश,मनीष त्रिपाठी, गणेश तिवारी,मनोज शुक्ला,लिपिक अंकित पाण्डेय ,श्रवण केशरी,सद्दाम कुरैशी सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।