एन सी एल आपरेटर भर्ती में करोड़ों का बड़ा घोटाला जल्द होगा खुलासा:अनीता वैश्य
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष अनिता वैश्य ने प्रेस विज्ञप्ति करते हुए कहा कि एन सी एल सिंगरौली में 2020 में हुए एच इ एम आपरेटर भर्ती में बड़ा और करोड़ों का घोटाला हुआ है यह आरोप आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष अनिता वैश्य ने एन सी एल के बड़े अधिकारियों के ऊपर लगया है आगे उनके द्वारा बताया गया कि यदि अध्ययन किया जाए तो यह घोटाला आइने जैसे साफ दिखता है कुछ क्षेत्र विशेष एवं परीक्षा केंद्र विशेष अभ्यर्थियों को 89त्न से 99त्न तक अंक प्राप्त किये हैं जबकि उनके पिछला शैक्षणिक रेकॉर्ड बहुत खराब यह जानकारी सूचना अधिकार के तहत प्राप्त हुआ है महत्वपूर्ण यह भी हैं न्युक्ति के उपरांत योग्यता मापदंड के लिए एन सी एल द्वारा 4 परीक्षाओ का प्रावधान है,ये अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में बार बार फैल हुए हैं जो की सत्यापित करता है कि ये योग्य नही हैं और फर्जीवाड़े से इनका चयन परीक्षा में बहुत ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं,वे अभ्यर्थी जिनका भ्रष्टाचार के कारण भर्ती में चयन नही हुआ उनमें से बहुताय अभ्यर्थियों का पुराना शैक्षणिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है,काफी धरना प्रदर्शन आंदोलन करने के बाद भी एन सी एल के भ्रष्ट्र अधिकारियों के लंबी पहुँच एवं पैसे के पावर के चलते कोई सुनवाई नही हुआ,इस पूरे प्रकरण का सूत्रधार महाप्रबंधक क्रमिक/भर्ती है उन्होंने लोगो को संतुष्ट करने के लिए एक विभागीय समिती बना के जाँच कराई और मामले को रफादफा कर दिया,इस घोटाले में अनुमानित 20 से 22 करोड़ का उगाही हुआ है जो कि क्रमिक प्रबंधक ने कंपनी के सर्वोच्च अधिकारी से लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के बीच बटवारा किया गया है,क्रमिक प्रबंधक भर्ती जो कि इस पूरी घटना का सूत्रधार है ये अपराध की हर विधा में परमात है ये सी बी आई से रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी अपने कौशल और धन के बल पर संदेह के लाभ में युक्त हो गया,चारित्रिक रूप से भी यह निहायत निम्न स्तर तक चला जाता है फिर भी अपने उच्च अधिकारियों को अच्छा लाभ देने के कारण अपने पद तथा पावर को हासिल किए हैं,और मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों को न्याय नही मिल सका लेकिन अब महिला जिलाध्यक्ष अनिता वैश्य ने कहा कि इसकी शिकायत उच्च लेबल पर जल्द ही किया जाएगा एवं डीजीपी भोपाल, सीबीआई दिल्ली तक शिकायत की जाएगी।