सावधानी बढ़ाएं, जल्दी ही डेल्टा से ज्यादा हो जाएगी ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या : फाउची



नई दिल्ली । कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया है। अमेरिका से लेकर यूरोप हर जगह से ओमिक्रॉन के नए मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़त देखी जा रही है। अमेरिका में व्हाइट हाउस के मेडिकल सलाहकार डॉ एंथनी फाउची ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या डेल्टा वेरिएंट से कहीं ज्यादा हो जाएगी। इस बीच नए रिसर्च में पता चला है कि कोरोना की मौजूदा ज्यादातर वैक्सीन ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ बेअसर साबित हुई हैं।

कोरोना के खिलाफ कोई दवाई भी पूरी तरह कारगर नहीं है। कई दूसरी बीमारों में इस्तेमाल होने वाली दवा ही कोरोना के मरीजों को दी जाती है, लेकिन अब ओमिक्रॉन के आने के बाद कई दवा कंपनियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। पिछले एक साल से इस्तेमाल हो रहे रेजेनॉर्न और इली लिली की एंटीबॉडी ड्रग्स का असर ओमिक्रॉन के खिलाफ नहीं दिख रहा है। दोनों कंपनियों ने कहा है कि शुरुआती रिसर्च में पता चला है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज इससे ठीक नहीं हो रहे हैं।

ड्रग्स कंपनियों ने कहा है कि ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए किस दवा का अब इस्तेमाल किया जाए इसको लेकर फिलहाल रिसर्च चल रहे हैं, किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने में अभी समय लग सकता है। दरअसल ओमिक्रॉन में तेज़ी से म्यूटेशन हो रहा है। ऐसे में इसे ट्रैक करना आसान नहीं है। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर के डॉक्टर जेम्स कटरेल ने कहा अगर हमारे पास एंटीबॉडी की कमी है, तो हम निश्चित रूप से अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में बढ़त देखने जा रहे हैं।

ब्रिटिश दवा निर्माता ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन की तीसरी एंटीबॉडी ओमाइक्रोन से लड़ने के लिहाज से कारगर दिखती है, लेकिन दिक्कत की बात यह है कि ग्लैक्सो की दवा अमेरिका में व्यापक रूप से उपलब्ध नहीं है। अमेरिका में एक कार्यक्रम में डॉ फाउची ने कहा ओमीक्रोन वेरिएंट में तेजी से लोगों को संक्रमित करने की क्षमता है। ऐसे में लॉकडाउन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। कुछ ही दिनों में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा हो जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि 89 देशों में ओमिक्रॉन फैल चुका है।

विशेषज्ञों के मुताबिक यह वेरिएंट हर दूसरे से तीसरे दिन में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा उनके देश में 60 फीसदी नए संक्रमण ओमिक्रॉन के हैं। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 10,000 से अधिक संक्रमित मिले हैं। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 90,418 नए मामले दर्ज किए गए है। यहां भी लॉकडाउन लगाने को लेकर बात चल रही है।