प्रो. एस.एल.बट्टी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। शासकीय राजनारायण स्मृति अग्रणी महाविद्यालय बैढ़न में पदस्थ राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर एस.एल. बट्टी का स्थानांतरण हो जाने पर महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उनके पूर्व और वर्तमान छात्रों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक सहित महाविद्यालय के प्राचार्य तथा स्टाफ शामिल हुए।  श्री बट्टी का शिक्षण काल करीब अल्पवर्ष रहा।  वह इस महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विषय के लिए चुनिंदा प्रोफेसरो में शामिल हैं, जो पाश्चात्य और राजनीति विज्ञान के सैद्धांतिक पक्ष के गहरे जानकार माने जाते हैं। महाविद्यालय लीड कॉलेज के  प्राचार्य एम यू सिद्धकी ने कहा कि प्रोफेसर एस एल बट्टी समकालीन राजनीतिक चिंतन को अभिव्यक्त करने वाली नारीवाद्, नव-उदारवाद, पर्यावरणवाद और बहुसंस्कृतिकवाद जैसी उत्तर-आधुनिक अवधारणाओं के विशेषज्ञ के रूप में इनकी विशेष प्रतिष्ठा है।  इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम यू सिद्दीकी, डॉ इभारानी पठानिया, डॉ चंद्रप्रभा वर्मा समेत महाविद्यालय का समस्त स्टाप एवं स्टूडेंट्स अतुल, प्रियंका, अपर्णा, बेबी बैस, विधि शर्मा, धर्मेंद (दीनू), सावित्री, प्रमोद, उर्मीला, एवं समस्त प्राध्यापक व अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित रहे।