पीड़ित ने कलेक्टर एसपी से की शिकायत: जमीन विभाजन के बदले पटवारी ने करवा ली खुद के नाम पाँच एकड़ जमीन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के सरई तहसील अंतर्गत खंनुआ नयागांव निवासी छत्रपति सिंह व उनके भाई ने हल्का पटवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुये कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज करायी है। अपनी शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित ने बताया कि  हम लोगों के पूर्वजों की जमीन का विभाजन कराना था।  इस बात को लेकर हमने पटवारी साहब को कहा कि 1 एकड़ जमीन आपको देंगे हमारी पुश्तैनी भूमि को सभी परिवार के लोगों के नाम कर दीजिए।  लेकिन पटवारी साहब ने 1 एकड़ की जगह 5 एकड़ जमीन अपने नाम करा लिया और हम लोगों का बटनवारा कार्य भी नहीं किया गया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह का कहना है कि मामला हमारे संज्ञान में है शिकायत पत्र प्राप्त हुई है थाना प्रभारी सरई को मैंने निर्देशित किया है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।