भाजपा सपा बसपा ने मिलकर पिछड़ों दलितों को लूटा: सुषमा मौर्य



काल चिंतन संवाददाता

चोपन,सोनभद्र । जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में  भागीदारी संकल्प यात्रा के छठवे एवं अंतिम दिन 20 दिसम्बर 2021 को कोंन से चलकर पटवध होते हुए कनछ , कन्हौरा , रानीडीहा , अमिला , गंडवान , भीखमपुर से बिधानसभा प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य की अगुवाई में मऊकला पहुँची , जहाँ एक सभा के माध्यम से मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव मा0 सुषमा मौर्य जी ने कहा कि भाजपा सपा बसपा ने पिछङे दलित एवं अल्पसंख्यक समाज के साथ ही सभी जाति धर्म के गरीब मजदूर मजलूम मेहनत समाज का ओट लेकर सत्ता में पहुच इन्ही वर्गों का शोषण भाजपा सपा बसपा के नेताओ ने अपनी जेब भरने का काम किया है एवं भाजपा व सपा ने जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से देश व प्रदेश में अपना हाईटेक कार्यालय बनवाया है ।आगे सुषमा मौर्य ने कहा कि समय आने पर इन लोगो से हिसाब लिया जाएगा ।विधानसभा प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जाती धर्म से ऊपर उठकर बात करती परन्तु जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 बाबू सिंह कुशवाहा जी कहते है कि जन अधिकार पार्टी सत्ता में आने पर जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी जीवन के हर क्षेत्रो में अवश्य दी जाएगी ।मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य एवं जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि भागीदारी संकल्प यात्रा का मकसद है लोगो को जागरूक करना एवं ओट के महत्व को बताना जिससे लोग लोकतंत्र में अपने अधिकारों को समझ सके ।भागीदारी संकल्प यात्रा में मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष डॉ0 भागीरथी सिंह मौर्य  ,महिला प्रकोष्ठ की मण्डल अध्यक्ष किरन कुशवाहा , जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य , जिला महामंत्री रविरंजन शाक्य , जिला कोषाध्यक्ष मंगल प्रसाद मौर्य , संकठा प्रसाद , मनोज कुमार ,  विधानसभा अध्यक्ष अनुरुद्ध मौर्य, विधानसभा महामंत्री , शिवनारायण मौर्य , प्रदीप चौहान , नागेश्वर मौर्य , सुबाष सिंह , मनोज कुमार , बिक्रम सिंह , मंगला प्रसाद , अनिल सिंह , जय प्रकाश मौर्य ,  सहित अनेकों लोग साथ-साथ चल रहे थे ।