पुलिस बस पर आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद, १२ घायल



जम्मू। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार शाम आतंकवादियों ने पुलिस बस पर हमला कर दिया। फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 12 घायल हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।हमला जेवन इलाके के खोनमोह रोड के पंथा चौक में हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंडियन रिजर्व पुलिस की 9वीं बटालियन की बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की। इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।पुलिसकर्मियों की जिस बस पर हमला हुआ है, वो बुलेटप्रूफ नहीं थी। ज्यादातर पुलिस कर्मियों के पास शील्ड और लाठियां थी। बहुत कम पुलिसवालों के पास ही हथियार थे। आतंकियों ने बस को रोकने के लिए टायर पर फायरिंग की। इसके बाद बस पर 2 तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।श्रीनगर और आसपास के इलाकों में आतंकियों की हलचल बढ़ी है। इसके बाद हमने शहर में 3-4 कामयाब ऑपरेशन चलाए हैं। आज भी हमने दो आतंकियों को मार गिराया है। जो बस जा रही थी, उसमें जवान सिटी से लौट रहे थे, इसमें 14 लोग जख्मी हो गए हैं, 2 लोग शहीद हो गए। 12 लोगों की स्थिति ठीक है। बस पर दो तरफ से फायरिंग हुई, इससे पता चलता है कि कम से कम 2 आतंकी इसमें शामिल रहे होंगे। इस मामले में जल्दी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में 3 पुलिसकर्मियों के शहीद होने का दावा किया गया है।श्रीनगर में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के बाद बस में हर तरफ खून के छींटे बिखर गए। श्रीनगर में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के बाद बस में हर तरफ खून के छींटे बिखर गए।

इन पुलिसकर्मियों को बनाया निशाना

1. एएसआई गुलाम हसन

2. कॉन्स्टेबल सज्जाद अहमद

3. कॉन्स्टेबल रमीज अहमद

4. कॉन्स्टेबल बिशम्भर दास

5. सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार

6. सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल विकास शर्मा

7. कॉन्स्टेबल अब्दुल मजीद

8. कॉन्स्टेबल मुदस्सिर अहमद

9. कॉन्स्टेबल रविकांत

10. कॉन्स्टेबल शौकत अली

11. कॉन्स्टेबल अरशीद मोहम्मद

12. कॉन्स्टेबल शफीक अली

13. कॉन्स्टेबल सतवीर शर्मा

14. कॉन्स्टेबल आदिल अली